रिश्तों के रेगिस्तान में
यादों के फूल खिलते हैं
कभी आँसू ,कभी मुस्कान
कभी शूल बनकर चुभते हैं.…….
यादों के फूल खिलते हैं
कभी आँसू ,कभी मुस्कान
कभी शूल बनकर चुभते हैं.…….
सामाजिक परिवर्तन हो रहे हैं.…. पर कैसा परिवर्तन ? ये सिर्फ भुक्तभोगी ही समझ सकता है। मेरे पति बैंक में उच्च पद पर पदस्थ हैं पर ख्यालों से दकियानूसी। मेरे ससुर जी ने उन्हें सिखाया था कि औरतों पर हमेशा शक करो ,उसे पैसे न दो तो वो नियंत्रण में रहती है। मै भी नौकरी करती थी ( आज भी वो शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं ) घर के सारे खर्च मेरी कमाई से चलता था। मेरे पति को मेरे ऊपर हमेशा शक होता था। कहीं बाहर घुमाने ले जाते तो घर आकर इस बात पर लड़ते थे कि सारे पुरुष तुम्हें घूरते हैं। मै नौकरी छोड़ने तक के लिए तैयार रहती थी क्योंकि मुझे घर में रहना पसंद था। पर पति को पैसे भी चाहिए था। विकृत मानसिकता वाले पुरुष थे वो।
(उच्च पदस्थ तीन भाइयों की लाडली बहन हैं वो। जो उनके जरुरत के समय हमेशा हाजिर हो जाते हैं। बेटा भी इंजीनियर है अच्छी कम्पनी में)
घर को बचाने के लिए मैंने हर सम्भव कोशिश की पर एक दिन मेरे बेटे ने मुझसे कहा.… माँ.…तुम इस इंसान के साथ क्यों और किसलिए रह रही हो ? उस समय मेरा बेटा १० वीं कक्षा में था। बेटे की बात सुन मेरा दिल पसीज गया क्योंकि वो इंसान हमदोनों माँ-बेटे को परेशान करता था। आख़िरकार मै पति का साथ छोड़ अलग रहने लगी। मै अपने पति से बहुत प्यार करती थी कहते हुए उनकी आँखें भर आईं। आप आज भी अपने पति से प्यार करती हैं ? मेरे प्रश्न पूछने पर स्वीकृति में उन्होंने सिर हिलाया। धन्य है नारी की ऐसी सहनशीलता और समर्पण । बात का क्रम जारी रखते हुए उन्होंने बताया तीन साल पहले वो मेरे पास आये थे कि मुझे तलाक दे दो पर मै तलाक देकर किसी अन्य औरत की जिन्दगी ख़राब नहीं कर सकती ,सच कितना बदनसीब होगा वो पति जो पूर्वाग्रह से ग्रसित हो अपनी पत्नी पर विश्वास नहीं कर सका। धिक्कार है ऐसे इंसान पर जो अपनी बुद्धि-विवेक से काम नहीं लेकर कठपुतली बन अपने जीवन में जहर घोल लेता है ।
पति से जुदाई की पीड़ा ,बीते दिनों की कसक उसके चेहरे पर है लेकिन वो अपने बेटे के साथ खुश है। काश कि उसके पति ने अपनी पत्नी और बेटे को अहमियत दी होती…….
पर समय रहते कहाँ समझ में आती है अच्छी बातें ?……. शायद यही जीवन है।
पति से जुदाई की पीड़ा ,बीते दिनों की कसक उसके चेहरे पर है लेकिन वो अपने बेटे के साथ खुश है। काश कि उसके पति ने अपनी पत्नी और बेटे को अहमियत दी होती…….
पर समय रहते कहाँ समझ में आती है अच्छी बातें ?……. शायद यही जीवन है।
नारी की नियति और पुरुष की अमानवीय मनोदशा को
जवाब देंहटाएंदर्शाती मार्मिक भावुक लघु कथा -----
बहुत बहुत बधाई
धन्यवाद खरे साहब ......लघुकथा नहीं ...किसी के जीवन की कटु सच्चाई है ...जैसा उन्होंने बताया वैसा हीं मैंने लिखने की कोशिशि की है ....
जवाब देंहटाएंकभी आँसू ,कभी मुस्कान
जवाब देंहटाएंकभी शूल बनकर चुभते हैं
सच कहा आपने , रिश्ते खट्टे मीठे होते हैं !
शायद यही जीवन है .... सच में विचारणीय बाते हैं ये
जवाब देंहटाएंये एक कटु सत्य है। संकीर्ण मानसिकता मे बंधे लोग एक दूसरे की एहसास को नहीं समझते।
जवाब देंहटाएंसमय रहते समझ आ जाये तो जिंदगी स्वर्ग बन जाए।
जवाब देंहटाएंहालाँकि बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो समय बीत जाने के बाद गलतियों का एहसास नहीं करते।
सही बात संतोष जी ....पूर्वाग्रह से ग्रसित लोगों से दुनिया भरी पड़ी है ......
जवाब देंहटाएंशायद यही जीवन है ..
जवाब देंहटाएंसुन्दर है .
जवाब देंहटाएं